शिविर में दर्जनों की स्वास्थ्य जांच

बेरमो फोटो जेपीजी 18-3 जांच करते चिकित्सक ऊपरघाट. ऊपरघाट स्थित परसाबेड़ा व गोनियाटो में फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया गोमिया शाखा व डीवीसी अस्पताल बोकारो थर्मल के सहयोग से नि:शुल्क यौन व प्रजनन स्वास्थ्य जांच शिविर मंगलवार को लगाया गया. शिविर में दर्जनों महिला-पुरुषों की जांच की गयी. गर्भवती महिलाओं की जांच, मेडिकल व गर्भपात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 6:03 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 18-3 जांच करते चिकित्सक ऊपरघाट. ऊपरघाट स्थित परसाबेड़ा व गोनियाटो में फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया गोमिया शाखा व डीवीसी अस्पताल बोकारो थर्मल के सहयोग से नि:शुल्क यौन व प्रजनन स्वास्थ्य जांच शिविर मंगलवार को लगाया गया. शिविर में दर्जनों महिला-पुरुषों की जांच की गयी. गर्भवती महिलाओं की जांच, मेडिकल व गर्भपात संबंधी जानकारी दी गयी. टीकाकरण भी किया गया. शिविर में डॉ रवि कुमार, नंदलाल साहू, अली अहमद, अलेक्शिया तिर्की, जादू गोप, लीलमनी किस्कू, डॉ श्रीराम यादव, सुमित्रा प्रजापति आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version