फैशन के रैंप पर किड्स का जलवा

धनबाद: नन्हे कदम जब रैंप पर निकले तो हर निगाहें अपलक उन्हें निहार रही थी. बच्चों ने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ फैशन के रैंप पर कैटवाक किया. बैंक मोड़ ओजोन प्लाजा स्थित माया लाइफ स्टाइल बाय गीतांजलि के बैनर तले किड्स फैशन शो का आयोजन किया गया. सेंटर के स्टोर मैनेजर केसरी नंदन सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

धनबाद: नन्हे कदम जब रैंप पर निकले तो हर निगाहें अपलक उन्हें निहार रही थी. बच्चों ने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ फैशन के रैंप पर कैटवाक किया. बैंक मोड़ ओजोन प्लाजा स्थित माया लाइफ स्टाइल बाय गीतांजलि के बैनर तले किड्स फैशन शो का आयोजन किया गया. सेंटर के स्टोर मैनेजर केसरी नंदन सिंह ने बताया की 23 जून को माया लाइफ स्टाइल बाय गीतांजलि के सभी सेंटर पर किड्स फैशन शो कराया गया.

हमारा उद्देश्य है फैशन के दौर के हर पल की जानकारी सबों के पास हो. किड्स फैशन शो के माध्यम से फैशन ट्रेंड के साथ ही बच्चों का कॉन्फिडेंस बिल्डअप करना है. किड्स फैशन शो तीन ग्रुप में कराया गया. जिसमें 60 बच्चों ने भाग लिया. ग्रुप ए टाइनी टॉटस ग्रुप था इसमें तीन से छह साल के 25 बच्चे शामिल हुए.

ग्रुप बी स्टार्टर ग्रुप था. इसमें सात से नौ साल के 22 बच्चे शामिल हुए. सी ग्रुप प्री टीन्स ग्रुप था. इसमें दस से बारह साल के 12 बच्चे शामिल हुए. शो का जजमेंट आइआइएफटी के निदेशक सैफ अख्तर ने दिया. इसके ए ग्रुप में सौम्या रावत, बी में सादिका व सी में सुगन सेठ का चयन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में माया लाइफ स्टाइल बाय गीतांजलि एवं आइआइएफटी के सदस्यों का सक्रिय योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version