हावड़ा-जैसलमेर नयी दिल्ली होकर

धनबाद: हावड़ा-जैसलमेर एक्सप्रेस पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की बजाय नयी दिल्ली व सराय रोहिला स्टेशन होकर चल रही है. इस ट्रेन से पुरानी दिल्ली जाने वाले यात्रियों को दिक्कत हो रही है. रेलवे के अनुसार अग्रिम आदेश तक यह ट्रेन नयी दिल्ली होकर चलेगी. पुरानी दिल्ली-शहादरा स्टेशन के बीच यमुना नदी का पानी खतरे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

धनबाद: हावड़ा-जैसलमेर एक्सप्रेस पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की बजाय नयी दिल्ली व सराय रोहिला स्टेशन होकर चल रही है.

इस ट्रेन से पुरानी दिल्ली जाने वाले यात्रियों को दिक्कत हो रही है. रेलवे के अनुसार अग्रिम आदेश तक यह ट्रेन नयी दिल्ली होकर चलेगी. पुरानी दिल्ली-शहादरा स्टेशन के बीच यमुना नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर बहने के कारण ट्रेन का मार्ग परिवर्तन किया गया है.

यार्ड में बोगी का चक्का उतरा : रविवार दिन के एक बजे यार्ड में धनबाद-आसनसोल पैसेंजर के रैक की एक बोगी का चार चक्का शंटिंग के दौरान बेपटरी हो गया. चक्का जमीन पर आने की बजाय ऊपर उठ गया. एक घंटे की मशक्कत के बाद चक्के को पटरी पर लाया गया. रेलवे के अनुसार शंटिंग कर रैक में बोगी जोड़ना था, तभी एक बोगी का पिछला चक्का बेपटरी हो गया.

Next Article

Exit mobile version