मासस प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क

धनबाद. धनबाद विधानसभा से मासस प्रत्याशी पवन महतो ने मंगलवार को धरियाजोबा, खरिकाबाद, खास कुसुंडा, आजाद नगर, वासेपुर में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा-कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. मासस ही गरीब-गुरबों को उनका हक दिला सकती है. अभियान मंे लखन चंद्र प्रमाणिक, हितेंद्र, डब्ल्यू मुंडा, राजू मुंडा, भोला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 10:03 PM

धनबाद. धनबाद विधानसभा से मासस प्रत्याशी पवन महतो ने मंगलवार को धरियाजोबा, खरिकाबाद, खास कुसुंडा, आजाद नगर, वासेपुर में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा-कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. मासस ही गरीब-गुरबों को उनका हक दिला सकती है. अभियान मंे लखन चंद्र प्रमाणिक, हितेंद्र, डब्ल्यू मुंडा, राजू मुंडा, भोला महतो, प्रशांत सिंह, कमलेश पाठक, शंभु उरांव आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version