पुलिस लाइन में शराबी एएसआइ का हंगामा
धनबाद. लोयाबाद थाना के एएसआइ जुबैल कुजूर ने मंगलवार को शराब पीकर पुलिस लाइन में खूब हंगामा किया. इस दौरान एसपी हेमंत टोप्पो भी वहां मौजूद थे. उनके आदेश पर धनबाद थाना की पुलिस ने उसकी पीएमसीएच में मेडिकल जांच करायी. जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. जानकारी के अनुसार एसपी हेमंत टोप्पो विभागीय […]
धनबाद. लोयाबाद थाना के एएसआइ जुबैल कुजूर ने मंगलवार को शराब पीकर पुलिस लाइन में खूब हंगामा किया. इस दौरान एसपी हेमंत टोप्पो भी वहां मौजूद थे. उनके आदेश पर धनबाद थाना की पुलिस ने उसकी पीएमसीएच में मेडिकल जांच करायी. जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. जानकारी के अनुसार एसपी हेमंत टोप्पो विभागीय कार्य के निपटारे के लिए पुलिस लाइन गये हुए थे. तभी एएसआइ जुबैल कुजूर थोड़ी दूर पर बैठ कर हंगामा करने लगा. एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को उसे शांत कराने के लिए भेजा. लेकिन इसके बाद भी वह शांत नहीं हुआ और अभद्र भाषा बोलने लगा.