भाजपा के 12 वर्ष के शासन में झारखंड प्रयोगशाला बना : मन्नान
वरीय संवाददाता, धनबादमंत्री सह धनबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार मो मन्नान मल्लिक ने कहा है कि विधानसभा चुनाव भाजपा के 12 वर्ष के शासन बनाम यूपीए के एक वर्ष के शासनकाल को आधार बनाकर लड़ा जा रहा है. भाजपा ने अपने 12 वर्ष के शासनकाल में राज्य को प्रयोगशाला समझा. बाबूलाल से लेकर अर्जुन […]
वरीय संवाददाता, धनबादमंत्री सह धनबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार मो मन्नान मल्लिक ने कहा है कि विधानसभा चुनाव भाजपा के 12 वर्ष के शासन बनाम यूपीए के एक वर्ष के शासनकाल को आधार बनाकर लड़ा जा रहा है. भाजपा ने अपने 12 वर्ष के शासनकाल में राज्य को प्रयोगशाला समझा. बाबूलाल से लेकर अर्जुन मुंडा के मुख्यमंत्रित्वकाल में राज्य में लूट-खसोट होता रहा. राज्य की खनिज संपदा को नष्ट कर राज्य की विकास गति को धीमा कर दिया गया. यूपीए के शासनकाल में विगत एक वर्ष के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली, सड़क समेत विकास के अनेकों काम हुए हैं. विकास व प्रगति के लिए लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की. मल्लिक ने मनईटांड़ बस्ती, भवतारणी पथ, छठ तालाब रोड, गोल बिल्डिंग चौक आदि क्षेत्रों में जनस संपर्क चलाकर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की. उन्होंने सरायढेला, जगजीवन नगर, कोलाकुसमा, दामोदरपुर, नारायणपुर, पिपड़ाबेड़ा, कुसुम बिहार नूतनडीह आदि इलाकों में जनसंपर्क चलाया. कुस्तौर टीना धौड़ा में आमसभा की. भिस्तीपाड़ा में प्रबुद्ध नागरिकों के संग बैठक की. मंत्री के साथ सहदेव यादव, संजय यादव, उमेश यादव, पवन यादव, बिरेंद्र पासवान, राज कुमार सिंह, बुलबुल भारती, मुनिया देवी, राजू साव, शिवजी चौहान, नवीन पासवान, दिनेश पासवान, आनंद महतो, धनजय महतो समेत अन्य मौजूद थे.