…किस्मत बदलेगी वोट से
धनबाद. जागरूक समाज की क्या पहचान, शत प्रतिशत मतदान…न नशे से, न नोट से, किस्मत बदलेगी वोट से…आदि नारों के साथ सेविकाओं ने ऑफिसर्स कॉलोनी स्थिति आंगनबाड़ी सेंटर से वोटरों के प्रति जागरूकता रैली निकाली. मौके पर धनबाद पर्यवेक्षिका रत्ना ने कहा कि वोट के दिन वोट करने जरूर जायें. शत प्रतिशत वोट करके ही […]
धनबाद. जागरूक समाज की क्या पहचान, शत प्रतिशत मतदान…न नशे से, न नोट से, किस्मत बदलेगी वोट से…आदि नारों के साथ सेविकाओं ने ऑफिसर्स कॉलोनी स्थिति आंगनबाड़ी सेंटर से वोटरों के प्रति जागरूकता रैली निकाली. मौके पर धनबाद पर्यवेक्षिका रत्ना ने कहा कि वोट के दिन वोट करने जरूर जायें. शत प्रतिशत वोट करके ही लोकतंत्र को मजबूत किया जा सकता है. पर्यवेक्षिका ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर काफी संख्या में सेविका मौजूद थीं.