फ्रेंचाइजी डाकघर का उद्घाटन
हजारीबाग रोड. सरिया-राजधनवार मुख्य मार्ग स्थित लक्ष्मी अपार्टमेंट में बुधवार को फ्रेंचाइजी डाकघर खुला. डाक घर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद डाक अधीक्षक गिरिडीह आरएन सिन्हा व अनुमंडलीय डाक निरीक्षक दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से किया़ मौके पर आरएन सिन्हा ने कहा कि डाकघर से स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री समेत जीवन बीमा के कार्य […]
हजारीबाग रोड. सरिया-राजधनवार मुख्य मार्ग स्थित लक्ष्मी अपार्टमेंट में बुधवार को फ्रेंचाइजी डाकघर खुला. डाक घर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद डाक अधीक्षक गिरिडीह आरएन सिन्हा व अनुमंडलीय डाक निरीक्षक दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से किया़ मौके पर आरएन सिन्हा ने कहा कि डाकघर से स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री समेत जीवन बीमा के कार्य संचालित किये जायेंगे. फ्रेंचाइजी प्रमुख दयानिधि सिंह ने कहा कि ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए यह केंद्र खोला गया है़ मौके पर सुधीर आनंद, विपिन कुमार, केपी पांडेय, रामाकांत गोविंद, देवचंद कुमार, सुदामा महतो, संजय केसरी आदि उपस्थित थे़