10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध कोयला डिपो पर कतरास इंस्पेक्टर ने मारा छापा

कैप्सन. छापेमारी के बाद कोयला उठाकर ले जाती तोपचांची पुलिस़-चालीस टन कोयला जब्त-तोपचांची पुलिस को नहीं थी जानकारी-पुलिस को देख भाग खड़े हुए संचालकतोपचांची. थाना क्षेत्र की ढांगी बस्ती में काफी दिनों से अवैध कोयला डिपो संचालन की सूचना मिलने पर कतरास इंस्पेक्टर भगवान दास ने मंगलवार की देर रात छापेमारी की. कार्रवाई वरीय अधिकारियों […]

कैप्सन. छापेमारी के बाद कोयला उठाकर ले जाती तोपचांची पुलिस़-चालीस टन कोयला जब्त-तोपचांची पुलिस को नहीं थी जानकारी-पुलिस को देख भाग खड़े हुए संचालकतोपचांची. थाना क्षेत्र की ढांगी बस्ती में काफी दिनों से अवैध कोयला डिपो संचालन की सूचना मिलने पर कतरास इंस्पेक्टर भगवान दास ने मंगलवार की देर रात छापेमारी की. कार्रवाई वरीय अधिकारियों के निर्देश पर की गयी. पुलिस ने ब्रजेश ठाकुर के आंगन से लगभग चालीस टन कोयला जब्त किया़ पुलिस ने बताया कि इस कोयला डिपो में मतारी, मुराईडीह, कतरास, सिजुआ, सोनारडीह, गोमो बीएनआर रेलवे लाइन आदि स्थानों से साइकिल एवं टेंपो से कोयला लाया जाता था. यह अवैध गतिविधि तोपचांची पुलिस की मिलीभगत से चल रही थी. यही कारण है कि छापेमारी की जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं दी गयी थी. पुलिस को देखते ही कोयला के धंधेबाज फरार हो गये. तोपचांची पुलिस पर उठे सवालकतरास इंस्पेक्टर ने कोयला डिपो पर छापेमारी की और इसकी जानकारी लोकल पुलिस को नहीं थी. यह साबित करता है कि इस अवैध गतिविधि में स्थानीय पुलिस संलिप्त थी. हालांकि इस बारे में पूछे जाने पर तोपचांची पुलिस ने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया. जानकार सूत्र बताते हैं कि जब वरीय अधिकारी अवैध कोयला डिपो पर छापेमारी का आदेश देते थे तो यहां की पुलिस उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र होने का बहाना बना कर चुप लगा जाती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें