समिति ने किया कौशल विकास प्रशिक्षण का आयोजन

19 बोक 55 – उद्घाटन समारोह में मंचासीन अतिथिदुगदा. एमएसएमइ विकास संस्थान, धनबाद द्वारा चलाये जा रहे उद्यमिता सह कौशल विकास कार्यक्रम के तहत बुधवार को स्थानीय सामुदायिक भवन में कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक विकास समिति ने किया था. उद्घाटन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 9:03 PM

19 बोक 55 – उद्घाटन समारोह में मंचासीन अतिथिदुगदा. एमएसएमइ विकास संस्थान, धनबाद द्वारा चलाये जा रहे उद्यमिता सह कौशल विकास कार्यक्रम के तहत बुधवार को स्थानीय सामुदायिक भवन में कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक विकास समिति ने किया था. उद्घाटन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के सहायक निदेशक सह कार्यक्रम समन्वयक पंकज कुमार एवं सामाजिक विकास समिति के सचिव शंकर प्रसाद स्वर्णकार ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. पंकज ने कहा कि प्रशिक्षण के अभाव में पूरे देश में शिक्षित बेरोजगारों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार के लिए प्रेरित एवं रोजगार उपलब्ध कराने में सहायक करती है. इस दौरान करीब दो दर्जन युवक-युवतियों ने प्रशिक्षण हेतु नामांकन कराया. प्रशिक्षण एक माह तक चलेगा. मौके पर सामाजिक विकास समिति की अध्यक्ष दीपिका देवी, कोषाध्यक्ष संजीव भास्कर, प्रयाग चंद्र मंडल, घनश्याम महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version