दक्षिणी टुुंडी में मलेरिया से तीन की मौत
टुंडी/दक्षिणी टुंडी. प्रखंड के ओझाडीह गांव निवासी उमेश ओझा उर्फ माना ओझाकी मृत्यु बुधवार को अज्ञात बीमारी से हो गयी. लोगों का कहना है कि मौत मलेरिया से ही हुई है. इधर, सालपहाड़ में नागो रायकी चाची की मृत्यु मलेरिया से हो गयी. इसके अलावा दक्षिणी टुंडी के तकीपुर में चांदनी कुमारी (15) की मौत […]
टुंडी/दक्षिणी टुंडी. प्रखंड के ओझाडीह गांव निवासी उमेश ओझा उर्फ माना ओझाकी मृत्यु बुधवार को अज्ञात बीमारी से हो गयी. लोगों का कहना है कि मौत मलेरिया से ही हुई है. इधर, सालपहाड़ में नागो रायकी चाची की मृत्यु मलेरिया से हो गयी. इसके अलावा दक्षिणी टुंडी के तकीपुर में चांदनी कुमारी (15) की मौत बुधवार की शाम मलेरिया से हो गयी है. परिजनों ने बताया कि काफी समय से लड़की को बुखार था. इस संबंधित में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आइडी सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है. सुबह वहां टीम जायेगी.