आइएसएल मुनीडीह ने की शिक्षक की सहायता
पुटकी. आइएसएल मुनीडीह में कार्यरत नितेश कुमार महतो (26)के इलाज के लिए विद्यालय परिवार की ओर से दस हजार रुपये की मदद की गयी. प्राचार्य कौशल्या बोस ने बताया कि शिक्षक नितेश अविवाहित हैं. वह ब्रेन ट्यूमर से ग्रसित है. अभी वेल्लोर में इलाजरत है. इस अवसर पर सी सिंह, उषा किरण मेहता, उमाकांत मंडल, […]
पुटकी. आइएसएल मुनीडीह में कार्यरत नितेश कुमार महतो (26)के इलाज के लिए विद्यालय परिवार की ओर से दस हजार रुपये की मदद की गयी. प्राचार्य कौशल्या बोस ने बताया कि शिक्षक नितेश अविवाहित हैं. वह ब्रेन ट्यूमर से ग्रसित है. अभी वेल्लोर में इलाजरत है. इस अवसर पर सी सिंह, उषा किरण मेहता, उमाकांत मंडल, सुलोचना सिंह, कुमकुम शर्मा, डी निश्वास, पी चित्रा, स्नेहा सिन्हा, लंबोदर प्रमाणिक, शोभा खंडेलवाल आदि उपस्थित थे.