अवैध शराब का भंडाफोड़, सैकड़ों लीटर शराब जब्त

फोटो ज्योति धनबाद. उत्पाद विभाग ने बुधवार को कई स्थानों पर छापामारी कर दो हजार किलो जावा महुआ व तीन सौ लीटर महुआ का शराब जब्त किया. पहले ही सूचना मिलने के कारण आरोपी फरार होने में सफल रहे. उत्पाद विभाग सभी आरोपियों को चिह्नित कर अभियोग चलायेगा. कई स्थानों पर हुई छापामारी : चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 10:03 PM

फोटो ज्योति धनबाद. उत्पाद विभाग ने बुधवार को कई स्थानों पर छापामारी कर दो हजार किलो जावा महुआ व तीन सौ लीटर महुआ का शराब जब्त किया. पहले ही सूचना मिलने के कारण आरोपी फरार होने में सफल रहे. उत्पाद विभाग सभी आरोपियों को चिह्नित कर अभियोग चलायेगा. कई स्थानों पर हुई छापामारी : चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब की बिक्री को रोकने व धंंधेबाजों को पकड़ने का निर्देश प्रशासन ने दिया है. उत्पाद विभाग के निरीक्षक व अवर निरीक्षक के टीम धनसार, गोधर, घनसाडीह, कनकनी, कसियाटांड़ व भूली में छापामारी की. छापामारी के दौरान कई लीटर अवैध शराब को नष्ट कर दिये. भट्ठियों को भी तोड़ दिया गया. शराब बनाने वाले बरतन को भी जब्त कर लिया गया. छापामारी दल में मुख्य रूप से प्रदीप कुमार सिन्हा, आशुतोष कुमार, शैलेंद्र कुमार, राजीव रंजन चौधरी, महेश दास, दुर्गेश सिंह, सत्येंद्र कुमार व अन्य विभाग के अधिकारी व सिपाही मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version