टुंडी विस में सड़कों की हालत बदतर : सबा अहमद
कैप्सन : पहाड़तल्ली में बैठक करते डॉ सबा अहमद़-गोमो मंडल की 12 पंचायतों के अध्यक्षों व सचिवों की बैठक संपन्नतोपचांची. झाविमो प्रखंड कमेटी, गोमो मंडल की 12 पंचायतों के अध्यक्षों व सचिवों की बैठक पहाड़तल्ली में प्रखंड अध्यक्ष सोना राम की अध्यक्षता में हुई़ मुख्य अतिथि पार्टी प्रत्याशी डॉ सबा अहमद ने कहा कि दस […]
कैप्सन : पहाड़तल्ली में बैठक करते डॉ सबा अहमद़-गोमो मंडल की 12 पंचायतों के अध्यक्षों व सचिवों की बैठक संपन्नतोपचांची. झाविमो प्रखंड कमेटी, गोमो मंडल की 12 पंचायतों के अध्यक्षों व सचिवों की बैठक पहाड़तल्ली में प्रखंड अध्यक्ष सोना राम की अध्यक्षता में हुई़ मुख्य अतिथि पार्टी प्रत्याशी डॉ सबा अहमद ने कहा कि दस वषार्ें के कार्यकाल में विधायक एक एंबुलेंस टुंडी विधान सभा को नहीं दे पाये़ सड़कों का हाल बद से बदतर हो गया है़ विधायक मतदाताओं की बदौलत अपनी गाड़ी पर लाल बत्ती जलाते रहे, लेकिन गांवों में बत्ती नहीं जला पाये़ मौके पर रेखा मंडल, ललित सिंह खालसा, हलीम सिद्दीकी, गिरिधारी महतो, सुरेंद्र यादव, संजय तिवारी, दिनेश, मो अमजद, शशांक शेखर चौधरी, निसार अहमद, मो शोएब, आरती देवी, राबो देवी आदि उपस्थित थीं़