अजय भैया के ध्यानार्थ
गोमिया से माधवलाल व बेरमोे से काशीनाथ ने किया नामांकनप्रतिनिधि, तेनुघाटनामांकन दाखिल करने के पांचवें दिन बुधवार को अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में गोमिया से तीन व बेरमो विधानसभा क्षेत्र से दो सहित कुल पांच प्रत्याशियों ने नामांकन भरा. गोमिया विस क्षेत्र से नामंाकन दाखिल करने वालों में भाजपा प्रत्याशी माधवलाल सिंह, माले प्रत्याशी शोभा देवी […]
गोमिया से माधवलाल व बेरमोे से काशीनाथ ने किया नामांकनप्रतिनिधि, तेनुघाटनामांकन दाखिल करने के पांचवें दिन बुधवार को अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में गोमिया से तीन व बेरमो विधानसभा क्षेत्र से दो सहित कुल पांच प्रत्याशियों ने नामांकन भरा. गोमिया विस क्षेत्र से नामंाकन दाखिल करने वालों में भाजपा प्रत्याशी माधवलाल सिंह, माले प्रत्याशी शोभा देवी व एक निर्दलीय महानंद कुमार महतो शामिल हैं, जबकि बेरमो विस क्षेत्र से झाविमो प्रत्याशी काशीनाथ सिंह, माले प्रत्याशी पंचानन मंडल ने नामांकन भरा है.तेनुघाट में बुधवार को गोमिया से भाजपा प्रत्याशी माधव लाल सिंह के नामांकन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक पहुंचे थे. गोमिया, कसमार, पेटरवार प्रखंड सहित गांवों से लोग ढोल-ढाक के साथ आये थे. श्री सिंह हवाई चप्पल में नामांकन दाखिल करने एसडीओ कार्यालय पहुंचे. उनके साथ पूर्व विधायक छत्रुराम महतो, भाजपा कारीगर प्रकोष्ठ के देवनारायण प्रजापति, बेरमो से भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल,भाजपा जिलाध्यक्ष अंबिका ख्वास, महामंत्री जगरनाथ राम, महिला नेत्री चंदना डे, आजसू के जिलाध्यक्ष साधु शरण गोप, गुनानंद महतो, राजेश विश्वकर्मा, शोभा रानी महतो, भाजपा नेता व पूर्व मुुखिया जगदीश स्वर्णकार, महावीर जैन, पप्पू जैन, चुट्टे के मुखिया रियाज अंसारी, दीनानाथ चौबे, झल्लू तिवारी, दिनेश सिंह आदि शामिल थे. नामांकन के बाद जैसे माधवलाल कार्यालय से बाहर निकले समर्थकों ने उन्हें फूल-माला से लाद दिया. इसके बाद वे समर्थकों के साथ तेनुघाट चिल्ड्रेन पार्क सभा स्थल पहुंचे.