एनएसएस का पीके राय में ब्लड डोनेशन कैंप

त्रकुल 73 यूनिट ब्लड एकत्रितत्र एक छात्रा की हालत बिगड़ी धनबाद. पीके राय कॉलेज की एनएसएस यूनिट वन एवं टू के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को ब्लड डोनेशन कैंप में कुल 73 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीके वर्मा ने कैंप का उद्घाटन किया. मौके पर प्राचार्य डॉ वर्मा ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 11:02 PM

त्रकुल 73 यूनिट ब्लड एकत्रितत्र एक छात्रा की हालत बिगड़ी धनबाद. पीके राय कॉलेज की एनएसएस यूनिट वन एवं टू के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को ब्लड डोनेशन कैंप में कुल 73 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीके वर्मा ने कैंप का उद्घाटन किया. मौके पर प्राचार्य डॉ वर्मा ने कहा कि रक्त दान से बड़ा कोई दूसरा दान नहीं हो सकता. कार्यक्रम रेड क्रॉस सोसाइटी तथा सह एचडीएफसी बैंक के सौजन्य से किया गया. शिविर में 25 छात्राएं, 2 टीचर एवं 46 छात्रों ने रक्तदान किया.आयोजन में प्रोग्राम पदाधिकारी प्रो मुकुंद रविदास तथा मो. मौसूफ अहमद के अलावा एनसीसी ऑफिसर डॉ संजय सिंह का महत्वपूर्ण भूमिका रही. मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के डॉ केएम सहाय, राजेंद्र प्रसाद, मंजीत, उत्तम कुमार सोरेन, इस्माइल, तपन तथा मुन्ना भी उपस्थित थे. यह घटना भी : ब्लड कैंप के दौरान ब्लड डोनेट करने वाली एक छात्रा गंभीर रूप से बीमार हो गयी. उसे इलाज के लिए पीएमसीएच लाना पड़ा. चर्चा है कि ब्लड की कमी रहने के बावजूद छात्रा के रक्तदान से यह स्थिति उत्पन्न हुई. फिलहाल छात्रा की स्थिति चिकित्सक ने ठीक-ठाक बतायी है.

Next Article

Exit mobile version