वृंदा करात कल धनबाद में
फोटो धनबाद में धनबाद. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी) माकपा पालित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात 21 नवंबर को धनबाद आयेंगी. माकपा के झरिया विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी नंदलाल पासवान एवं सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी संतोष कुमार महतो को नामांकन पत्र दाखिल कराने के लिए वृंदा करात पहुंच रही हैं. दोनों प्रत्याशियों के लिए […]
फोटो धनबाद में धनबाद. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी) माकपा पालित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात 21 नवंबर को धनबाद आयेंगी. माकपा के झरिया विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी नंदलाल पासवान एवं सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी संतोष कुमार महतो को नामांकन पत्र दाखिल कराने के लिए वृंदा करात पहुंच रही हैं. दोनों प्रत्याशियों के लिए चुनावी सभा में भाग लेने के लिए पूर्व सांसद एवं पार्टी के केंद्रीय कमेटी के सदस्य वासुदेव आचार्य तीन दिनों तक यहां कैंप करेंगे. यह जानकारी पार्टी के जिला सचिव सुरेश प्रसाद गुप्ता ने बुधवार को जिला कमेटी की बैठक में दी. अध्यक्षता राम कृष्णा पासवान ने की. बैठक में गुणवंत राय मेहता, अशोक वर्मा, सपन मांझी, शिव बालक पासवान, शिव कुमार सिंह, छवि धर, मानस चटर्जी, गोपाल लाल, राज्य कमेटी के सदस्य गणेश धर थे.