इलाज में देरी पर पीएमसीएच में हंगामा
धनबाद. इलाज में देरी व मरीज से दुर्व्यवहार के आरोप में बुधवार को पीएमसीएच में हंगामा हुआ. इसकी शिकायत अधीक्षक डॉ के विश्वास से की गयी. अधीक्षक ने आनन-फानन में चिकित्सकों बुला कर फटकार लगायी. बताया जाता है कि कतरास पचगढ़ी, रानीबाजार निवासी गीता देवी (52) दो माह से पीएमसीएच में भरती है, उन्हें टीबी […]
धनबाद. इलाज में देरी व मरीज से दुर्व्यवहार के आरोप में बुधवार को पीएमसीएच में हंगामा हुआ. इसकी शिकायत अधीक्षक डॉ के विश्वास से की गयी. अधीक्षक ने आनन-फानन में चिकित्सकों बुला कर फटकार लगायी. बताया जाता है कि कतरास पचगढ़ी, रानीबाजार निवासी गीता देवी (52) दो माह से पीएमसीएच में भरती है, उन्हें टीबी के साथ गॉल ब्लाडर में पथरी भी है. परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक सही से इलाज नहीं करते हैं. इसके उलट जूनियर चिकित्सक दुर्व्यवहार करते हैं. इस बात को लेकर गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि राम प्रसाद महतो व भाजपा नेत्री कमला देवी दोपहर साढ़े बाहर बजे पीएमसीएच पहुंचे. गीता की बेटी ने इसकी जानकारी नेताओं को दी. बताया कि पहले एक माह संक्रमण वार्ड में रखा. इसके बाद एक माह सर्जरी वार्ड में रखे हैं, लेकिन ऑपरेशन नहीं कर रहे. इससे तबीयत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है. इस बात की शिकायत अधीक्षक से की गयी. दवा से लेकर सभी चीजें बाहर से खरीदनी पड़ रही है. अधीक्षक ने दुर्व्यवहार करने वाले संबंधित जूनियर चिकित्सक को बुला कर फटकार लगायी. कोट मरीज की इलाज में कोताही नहीं होगी. टीबी पेसेंट होने के कारण ही इलाज में थोड़ी देरी हो रही है. मरीज के साथ किसी भी तरह से दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए. संबंधित चिकित्सक से इलाज की जानकारी मांगी है. अस्पताल में मैन पावर की कमी से व मरीजों के बढ़ने से परेशानी हो रही है. डॉ के विश्वास, अधीक्षक.
