कांग्रेस के विकास कार्यों से भाजपा में घबराहट: मन्नान

धनबाद. मंत्री सह धनबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार मो मन्नान मल्लिक ने कहा है कि खाद्य सुरक्षा अधिकार, शिक्षा, सूचना, स्वास्थ्य का अधिकार समेत गरीबों के कई जन कल्याणकारी कार्य केंद्र की यूपीए सरकार की देन है. राजीव आवास योजना के तहत धनबाद शहर में एक हजार गरीब परिवारों को घर मिल रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 1:02 AM

धनबाद. मंत्री सह धनबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार मो मन्नान मल्लिक ने कहा है कि खाद्य सुरक्षा अधिकार, शिक्षा, सूचना, स्वास्थ्य का अधिकार समेत गरीबों के कई जन कल्याणकारी कार्य केंद्र की यूपीए सरकार की देन है. राजीव आवास योजना के तहत धनबाद शहर में एक हजार गरीब परिवारों को घर मिल रहा है. यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की योजनाएं देश को विकास के मार्ग पर ले गयी. कांग्रेस की विकास योजनाओं का श्रेय भाजपाई लेना चाह रहे हैं, कांग्रेस के विकास कार्यों से भाजपा के लोग घबराहट में हैं. मल्लिक ने चुनाव प्रचार के दौरान बुधवार को नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं. लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की. कांग्रेस उम्मीदवार ने राहरगोड़ा, केंदुआ, गोधर मोड़, गरेरिया बस्ती, हाउसिंग कॉलोनी आदि जगहों पर जनसंपर्क चलाया. उनके साथ बीरेंद्र पासवान, आशा देवी, जगरनाथ महतो, लखीचंद, उर्मिला देवी समेत अन्य मौजूद थे. मंत्री हाउसिंग कॉलोनी में लिट्टी पार्टी में शामिल हुए और मौजूद लोगों से वोट मांगे. कुस्तौर में ठंड से मौत के शिकार हुए भुचका हाड़ी के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी.

Next Article

Exit mobile version