गोकुलधाम पार्क निर्माण पर बनी रणनीति

त्र बीसीसीएल -माडा ज्वाइंट वेंचर की पहली बैठकधनबाद. बीसीसीएल-माडा ज्वाइंट वेंचर की पहली बैठक बुधवार को बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में डीपी बीके पंडा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीसीसीएल के विभिन्न विभागों से दर्जन भर अधिकारी तथा माडा एमडी डॉ रवींद्र सिंह मौजूद थे. बैठक में बिरसा पार्क की तर्ज पर बीसीसीएल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 1:02 AM

त्र बीसीसीएल -माडा ज्वाइंट वेंचर की पहली बैठकधनबाद. बीसीसीएल-माडा ज्वाइंट वेंचर की पहली बैठक बुधवार को बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में डीपी बीके पंडा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीसीसीएल के विभिन्न विभागों से दर्जन भर अधिकारी तथा माडा एमडी डॉ रवींद्र सिंह मौजूद थे. बैठक में बिरसा पार्क की तर्ज पर बीसीसीएल की ओर से सीएसआर के तहत बलियापुर में गोकुलधाम पार्क निर्माण पर रणनीति तय की गयी. पार्क में विभिन्न सुविधा मद में माडा से काम लेने पर सहमति बनी. बैठक में ज्वाइंट वेंचर के तहत कई अन्य योजनाओं पर भी चर्चा हुई. माडा एमडी डॉ रवींद्र सिंह ने बताया कि बैठक काफी सकारात्मक रही. पार्क जैसी योजनाएं अगर माडा के सहयोग से धरातल पर उतरीं तो माडा को उसका भरपूर लाभ मिलेगा. साथ ही माडा की आय में भी बढ़ोतरी होगी. प्राधिकार कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के डीएन दुबे ने बताया कि माडा की मदद में अगर बीसीसीएल उतर गया तो माडा को अपनी स्थिति सुधारने के लिए किसी दूसरे की मदद की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Next Article

Exit mobile version