शहर में बिजली संकट 19 वें दिन भी रहा, जलापूर्ति भी बाधित
धनबाद. शहर में बुधवार को 19 वें दिन भी बिजली संकट बरकरार रहा. पूरे शहर में चार घंटे बिजली की कटौती डीवीसी ने की, जबकि बरवाअड्डा स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को साढ़े छह घंटे बिजली कटी रहने से शहर के 16 जलमीनारों से शाम को जलापूर्ति नहीं हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कॉल सेंटर […]
धनबाद. शहर में बुधवार को 19 वें दिन भी बिजली संकट बरकरार रहा. पूरे शहर में चार घंटे बिजली की कटौती डीवीसी ने की, जबकि बरवाअड्डा स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को साढ़े छह घंटे बिजली कटी रहने से शहर के 16 जलमीनारों से शाम को जलापूर्ति नहीं हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कॉल सेंटर के अनुसार शाम को मटकुरिया और हीरापुर को छोड़ कहीं भी जलापूर्ति नहीं हुई. इधर विभाग के सहायक अभियंता प्रभात रंजन ने बताया कि पानी की कोई दिक्कत नहीं है. बस नियमित बिजली मिले तो दोनों टाइम जलापूर्ति होगी. प्रेशर जैसे ही बनाता है, लाइन कट जाती है. ऐसे में पानी फिर ऊपर नहीं चढ़ पाता. इधर ऊर्जा विभाग के सहायक अभियंता प्रभाकर कुमार ने कहा कि सुबह में आठ बजे से 10 बजे तक लाइन कटने के कारण लोगों को काफी दिक्कत होती है, उसी तरह शाम होते ही बिजली कटौती से बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है. डीवीसी द्वारा कटौती किये जाने से हमलोग चाह कर भी कुछ कर पा रहे हैं. जाड़े के दिनों में शाम की जगह दोपहर में लाइन कटे तो लोगों को कुछ राहत मिल सकती है.