नहीं लगेगी ठोकर अब टूटी-फूटी सड़कों पर

धनबाद: पार्क मार्केट से हावड़ा मोटर की सड़कें भले तीन साल से नहीं बन रही हो, लेकिन नगर निगम इतनी कृपा जरूर कर रहा है कि इस मार्ग पर स्ट्रीट लाइट जला रहा है. अगर स्ट्रीट लाइट जलती है तो बरसात में राहगीर गड्ढे में गिरने से बचेंगे. हालांकि शहर के बाकी हिस्सों में यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

धनबाद: पार्क मार्केट से हावड़ा मोटर की सड़कें भले तीन साल से नहीं बन रही हो, लेकिन नगर निगम इतनी कृपा जरूर कर रहा है कि इस मार्ग पर स्ट्रीट लाइट जला रहा है. अगर स्ट्रीट लाइट जलती है तो बरसात में राहगीर गड्ढे में गिरने से बचेंगे.

हालांकि शहर के बाकी हिस्सों में यह नहीं जल रही है. बहरहाल, मंगलवार को स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन होगा. 19 लाख 80 हजार की लागत से साढ़े चार किलोमीटर तक 127 स्ट्रीट लाइट लगायी गयी हैं. 30 मीटर पर एक स्ट्रीट लाइट है. कुछ जगह पर विवाद होने के कारण 10 स्ट्रीट लाइट नहीं लगी.

हाल बुरा है इस सड़क का : हावड़ा मोटर से पार्क मार्केट तक दो किलोमीटर सड़कें टूटी-फूटी है. तीन साल में मात्र दो किमी ही सड़क बनी. सूर्या कंस्ट्रक्शन को 3 करोड़ 9 लाख का टेंडर मिला. जुलाई 11 तक सड़क बननी थी. लेकिन संवेदक व विभागीय खींचतान में मात्र दो किमी तक ही सड़क बनी.

Next Article

Exit mobile version