कार्ड मेकिंग कंपीटीशन में दिखी प्रतिभा

धनबाद: संत जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल में स्टूडेंट्स के बीच कार्ड व ज्वेलरी मेकिंग कंपीटीशन का आयोजन किया गया. ज्वेलरी मेकिंग गल्र्स के बीच व कार्ड मेकिंग कंपीटीशन 6-12 वीं कक्षा के ब्वायज के बीच हुआ. कंपीटीशन में जहां लड़कियों ने खूबसूरत डिजाइजर ज्वेलरी बना कर सबको अचंभित कर दिया, वहीं लड़कों ने भी एक से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

धनबाद: संत जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल में स्टूडेंट्स के बीच कार्ड व ज्वेलरी मेकिंग कंपीटीशन का आयोजन किया गया.

ज्वेलरी मेकिंग गल्र्स के बीच व कार्ड मेकिंग कंपीटीशन 6-12 वीं कक्षा के ब्वायज के बीच हुआ. कंपीटीशन में जहां लड़कियों ने खूबसूरत डिजाइजर ज्वेलरी बना कर सबको अचंभित कर दिया, वहीं लड़कों ने भी एक से बढ़ कर एक कार्ड बना डाले.

मौके पर प्राचार्य रवि प्रकाश तिवारी ने कहा कि बच्चे कला का भंडार हैं, सही मार्गदर्शन से उनकी अभिव्यक्ति क्षमता में विकास होता है. साथ ही ऐसी एक्टिविटी उनके पसंदीदा कैरियर के लिहाज से बेहतर होता है.

Next Article

Exit mobile version