बेंगाबाद मुखिया समेत दर्जनों झाविमो में हुए शामिल

झाविमो के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन बेंगाबाद. गुरुवार को बेंगाबाद बस स्टैंड के पास झाविमो का चुनावी कार्यालय का उद्घाटन पार्टी प्रत्याशी लक्ष्मण स्वर्णकार ने किया. श्री स्वर्णकार ने कहा कि गांडेय विधान सभा की समस्याओं को लेकर आवाज उठाता रहा हूं. इस क्षेत्र से मैं दो बार विधायक रह चुका हूं. इसी का परिणाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 6:02 PM

झाविमो के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन बेंगाबाद. गुरुवार को बेंगाबाद बस स्टैंड के पास झाविमो का चुनावी कार्यालय का उद्घाटन पार्टी प्रत्याशी लक्ष्मण स्वर्णकार ने किया. श्री स्वर्णकार ने कहा कि गांडेय विधान सभा की समस्याओं को लेकर आवाज उठाता रहा हूं. इस क्षेत्र से मैं दो बार विधायक रह चुका हूं. इसी का परिणाम है कि आज क्षेत्र में आंदोलनकारी नेता के रूप में मेरी पहचान बनी है. बेंगाबाद की जनता का विश्वास वे किसी कीमत पर टूटने नहीं देंगे. मौके पर नीरज चौधरी, प्रवीण राम, मुन्ना सिंह, दिवाकर पाठक, हरि वर्मा, अजीत सिंह, बासुकी सिंह, कार्तिक दास, कासिम असांरी, महेंद्र अग्रवाल, रेणुलाल चौरसिया, महेंद्र साव आदि मौजूद थे. ये हुए झाविमो में शामिल बेगाबाद पंचायत के मुखिया अजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पांचु हाजरा, संजय दास, जोन हांसदा, अजय हेंब्रम, मो सईद, नकुल रविदास, रामदेव यादव, रामचरित्र पांडेय के अलावा कई ने झाविमो की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर पार्टी प्रत्याशी लक्ष्मण स्वर्णकार ने माला पहनाकर गरमजोशी के साथ सभी का स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version