आविपा के प्रत्याशी ने कई गांवों का किया दौरा
तसवीर 20 बागो 1 में : आवामी विकास पार्टी के बगोदर विस प्रत्याशी इकरामउद्दीन अंसारी की तसवीर बगोदर. बगोदर विस से आवामी विकास पार्टी के प्रत्याशी इकरामउद्दीन अंसारी ने गुरुवार को बगोदर प्रखंड के बेको, ओरा, गंधोनिया, बरवाडीह, दामा, कुसमर्जा, बंदखारो आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में […]
तसवीर 20 बागो 1 में : आवामी विकास पार्टी के बगोदर विस प्रत्याशी इकरामउद्दीन अंसारी की तसवीर बगोदर. बगोदर विस से आवामी विकास पार्टी के प्रत्याशी इकरामउद्दीन अंसारी ने गुरुवार को बगोदर प्रखंड के बेको, ओरा, गंधोनिया, बरवाडीह, दामा, कुसमर्जा, बंदखारो आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की़ उन्होंने कहा कि बगोदर विस क्षेत्र में पिछले 25 वर्ष से भाकपा माले के प्रतिनिधि जीतते आ रहे है़ लेकिन बगोदर विस क्षेत्र का विकास जिस गति से होना चाहिए व नहीं हो पाया है. विस क्षेत्र की जनता जनसमस्याओं से जूझ रही है. उन्होंने कहा कि मौका मिला तो क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करूंगा. उन्होंने 24 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल करने की बात कही.