ट्रैक्टर चालक पर मामला दर्ज
बोकारो. चंदनकियारी के बरमसिया ओपी अंतर्गत कोडि़या वर तल के पास 18 नवंबर को ट्रैक्टर (जेएच09डी-0588) पलट गया था. ट्रैक्टर पलटने से उस पर सवार आधा दर्जन ग्रामीण जख्मी हो गये थे. जख्मी होने वाले सभी ग्रामीण लखीपुर गांव के थे. घटना की प्राथमिकी जख्मी ग्रामीण आलोक मांझी के बयान पर दर्ज की गयी है. […]
बोकारो. चंदनकियारी के बरमसिया ओपी अंतर्गत कोडि़या वर तल के पास 18 नवंबर को ट्रैक्टर (जेएच09डी-0588) पलट गया था. ट्रैक्टर पलटने से उस पर सवार आधा दर्जन ग्रामीण जख्मी हो गये थे. जख्मी होने वाले सभी ग्रामीण लखीपुर गांव के थे. घटना की प्राथमिकी जख्मी ग्रामीण आलोक मांझी के बयान पर दर्ज की गयी है. ट्रैक्टर (जेएच09डी-0588)चालक को अभियुक्त बनाते हुए तेजी से वाहन चलाते वाहन पलटने का आरोप लगाया गया है.