कांग्रेस प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क
फोटो ई-मेल-परबरवापूर्व. सिंदरी विस क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जयराम सिंह यादव ने गुरुवार को पूर्वी गोविंदपुर के बरवापूर्व, दलदली, कालाडाबर, गरगरो, तिलाबनी, रामपुर, सहराज, पहाड़पुर आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान श्री यादव ने कहा कि उन्होंने गरीबी बहुत करीब से देखी है. हर गरीब का सपना सच करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. […]
फोटो ई-मेल-परबरवापूर्व. सिंदरी विस क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जयराम सिंह यादव ने गुरुवार को पूर्वी गोविंदपुर के बरवापूर्व, दलदली, कालाडाबर, गरगरो, तिलाबनी, रामपुर, सहराज, पहाड़पुर आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान श्री यादव ने कहा कि उन्होंने गरीबी बहुत करीब से देखी है. हर गरीब का सपना सच करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. मौके पर कांग्रेस युवा नेता इब्राहिम अंसारी, विमल कुमार दे, मोईन अंसारी, आशिष मांझी, आबुल हुसैन, दिलीप साव, अकबर रजा, अरुण कुमार सिंह, फारूक अंसारी, मो सुलेमान, राजेश कुमार यादव मौजूद थे.