बाबूलाल ने शहीद परिवार को सम्मान दिया : रेखा मंडल
गोविंदपुर. सिंदरी की झाविमो प्रत्याशी रेखा मंडल ने गुरुवार को कांड्रा में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि बाबूलाल मरांडी ने शहीद परिवार को सम्मान दिया है. दो बार विधायक रहने के बाद भी फूलचंद मंडल विकास कराने में विफल रहे. उन्होंने जनता को केवल ठगा. यदि जनता ने मौका दिया तो क्षेत्र का […]
गोविंदपुर. सिंदरी की झाविमो प्रत्याशी रेखा मंडल ने गुरुवार को कांड्रा में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि बाबूलाल मरांडी ने शहीद परिवार को सम्मान दिया है. दो बार विधायक रहने के बाद भी फूलचंद मंडल विकास कराने में विफल रहे. उन्होंने जनता को केवल ठगा. यदि जनता ने मौका दिया तो क्षेत्र का विकास होगा. जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने कहा कि केवल विधायक फूलचंद मंडल भागे हैं, कार्यकर्ता पार्टी के साथ हैं. कार्यकर्ताओं ने रेखा मंडल को जिताने का संकल्प लिया. अध्यक्षता सूरजकांत सोरेन, संचालन मनबोध रवानी ने किया. मौके पर बलदेव महतो, रामनारायण भगत, गणपत महतो, नागेंद्र प्रसाद शुक्ला, प्रमोद हेंब्रम, सत्यजीत मंडल, जीतलाल सिंह, मंजर आलम, शंभु सिंह, देवीलाल मूर्मू, आजाद सोरेन, फातिमा अंसारी, अनवर अंसारी, खेदन महतो, मथुरा मंडल, काशी प्रसाद , सुनील मंडल, निरंजन गिरि, मनोज मंडल, अनिल रविदास, काशी प्रसाद, नूर आलम आदि उपस्थित थे.