कदैंया में निमोनिया से तीन बच्चों की मौत
दक्षिणी टुंडी. टुंडी प्रखंड के कदैंया गांव में पिछले दिनों निमोनिया से जहां तीन बच्चों की मृत्यु हो गयी, वहीं गांव में अब-तक दो दर्जन बच्चे मिजिल्स की चपेट में है. मृत बच्चों में बच्चों में गुडि़या खातून, मो तौकीर, एजाज शामिल हैं. सभी बच्चों का इलाज पीएमसीएच मेंं चल रहा था. पीडि़तों में निराज, […]
दक्षिणी टुंडी. टुंडी प्रखंड के कदैंया गांव में पिछले दिनों निमोनिया से जहां तीन बच्चों की मृत्यु हो गयी, वहीं गांव में अब-तक दो दर्जन बच्चे मिजिल्स की चपेट में है. मृत बच्चों में बच्चों में गुडि़या खातून, मो तौकीर, एजाज शामिल हैं. सभी बच्चों का इलाज पीएमसीएच मेंं चल रहा था. पीडि़तों में निराज, शमीम, खुशबू, शमद, अंजुमन, नाजमुन, अशद, तामीन, संजीदा, रेहान, नसीमा, उषा, अमरीत के अलावा कई अन्य हैं. इधर, मल्ेरिया की रोकथाम के लिए पीएचसी के चिकित्सक दलने कदैंया गांव पहुंच कर आवश्यक सलाह दी. प्रभारी चिकित्सक डॉ आइडी सिंह की अगुआई में दल ने ब्लड सैंपल लिया. इधर, विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने मलेरिया प्रभावित झगरू, अदरो, मंजोदाडी का दौरा कर मलेरिया से पीडि़त परिवारों से मिले.