profilePicture

नामांकन के बाद अनिता गोराईं गिरफ्तार

धनबाद. निरसा विधानसभा की निर्दलीय उम्मीदवार अनिता गोराईं को पुलिस ने नामांकन के बाद गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद कालूबथान पुलिस ने अनिता को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में धनबाद मंडल कारा भेज दिया गया. अनिता गोराईं निरसा प्रखंड के पाथरकुआं की मुखिया हैं. कालूबथान थाना के दो मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 10:03 PM

धनबाद. निरसा विधानसभा की निर्दलीय उम्मीदवार अनिता गोराईं को पुलिस ने नामांकन के बाद गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद कालूबथान पुलिस ने अनिता को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में धनबाद मंडल कारा भेज दिया गया. अनिता गोराईं निरसा प्रखंड के पाथरकुआं की मुखिया हैं. कालूबथान थाना के दो मामले में अनिता पर वारंट था. अनिता के नामांकन की खबर मिलने पर पुलिस अलर्ट थी. कालूबथान पुलिस के आवेदन पर एसपी ने धनबाद थानेदार को पत्र लिखकर अनिता गोराईं की गिरफ्तारी का आदेश दिया था. अनिता अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने समाहरणालय पहुंची. बाहर कालूबथान थानेदार व महिला थाना थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ इंतजार में थे. नामांकन कक्ष के बाहर निकलते ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तारी की सूचना दी और समाहरणालय परिसर से पुलिस जीप में बैठाकर कोर्ट ले गयी. क्या है आरोपअनिता पर पैक्स प्रबंधक व कर्मचारियों को बंधक बनाकर दुर्व्यवहार, गाली-गलौज करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप है. मामले में 26 सितंबर को निरसा (कालूबथान) थाना कांड संख्या 398/14 धारा 31, 32, 386, 353, 504, 34 भादवि व एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज है. पुलिस अनुसंधान में अनिता समेत अन्य पर आरोप सही पाया गया है. मामले में गिरफ्तारी वारंट निर्गत है. 14 नवंबर को निरसा (कालूबथान) थाना में दर्ज कांड संख्या 463/14 में आचार संहिता उल्लंघन का आरोप है. बगैर अनुमति के ही चुनाव कार्यालय खोलने का आरोप है.

Next Article

Exit mobile version