नेशनल वुशु में एक-एक स्वर्ण व रजत, दो कांस्य
धनबाद. सीबीएसइ नेशनल वुशु प्रतियोगिता में धनबाद पब्लिक स्कूल (केजी आश्रम शाखा) की टीम को एक स्वर्ण, एक रजत एवं दो कांस्य पदक मिले हैं. प्रतियोगिता 14-17 नवंबर तक गॉडविन पब्लिक स्कूल, मेरठ में किया गया था, जिसमें पूरे देश के हर राज्य से सीबीएसइ स्कूलों की टीमें शामिल हुई. इस प्रतियोगिता में इस स्कूल […]
धनबाद. सीबीएसइ नेशनल वुशु प्रतियोगिता में धनबाद पब्लिक स्कूल (केजी आश्रम शाखा) की टीम को एक स्वर्ण, एक रजत एवं दो कांस्य पदक मिले हैं. प्रतियोगिता 14-17 नवंबर तक गॉडविन पब्लिक स्कूल, मेरठ में किया गया था, जिसमें पूरे देश के हर राज्य से सीबीएसइ स्कूलों की टीमें शामिल हुई. इस प्रतियोगिता में इस स्कूल से नौ खिलाडि़यों ने भाग लिया, जिसमें से चार पदक हासिल करने में सफल रहे. अंडर 14 में 45 केजी भार वर्ग में अमन कुमार को स्वर्ण एवं दीप शिखा कुमारी को रजत पदक मिला. जबकि अंडर 14 में ही 25 केजी भार वर्ग में आश्चर्य कुमारी एवं अंडर 19 में 60 केजी भार वर्ग में विवेक कुमार दुबे को कांस्य पदक हासिल हुआ. गुरुवार को इन खिलाडि़यों को विद्यालय प्रबंधन एवं प्राचार्या डीए चेतल ने बधाई दी. मौके पर उप प्राचार्या शारदा महाजन, पूर्णिमा शील, खेल प्रशिक्षक शशिकांत पांडेय आदि मौजूद थे.