दल बदलुओं से सावधान : मन्नू आलम

फोटो गोविंदपुर. झामुमो प्रत्याशी मन्नू आलम ने जंगलपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से झामुमो को जिताने का संकल्प लिया. वह 24 नवंबर को परचा दाखिल करेंगे. श्री आलम ने कहा कि सिंदरी की जनता बदलाव चाहती है. मासस, भाजपा एवं झाविमो ने जनता को छला है. कहा कि दलबदलुओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 11:02 PM

फोटो गोविंदपुर. झामुमो प्रत्याशी मन्नू आलम ने जंगलपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से झामुमो को जिताने का संकल्प लिया. वह 24 नवंबर को परचा दाखिल करेंगे. श्री आलम ने कहा कि सिंदरी की जनता बदलाव चाहती है. मासस, भाजपा एवं झाविमो ने जनता को छला है. कहा कि दलबदलुओं से जनता सावधान रहें. अध्यक्षता में अमान अंसारी एवं संचालन शांति राम रजवार ने किया. मौके पर पैगाम अली, ईश्वर मरांडी, विभूति पांडेय, प्राण चंद्र सोरेन, तसलीम अंसारी, निर्मल रजवार, जलाल अंसारी, अधिवक्ता सिराज अहमद, अकबर अंसारी, गुरुपद तुरी, पारस हांसदा, इदरीश अंसारी, मतिउर्रहमान, विनोद सोरेन आदि शामिल थे.बलियापुर. झामुमो प्रत्याशी मन्नू आलम ने गुरुवार को क्षेत्र के आमझर, पहाड़पुर, सिंगियाटांड़ में जनसंपर्क अभियान चलाया. श्री आलम ने कहा कि पूर्व विधायकों ने विकास के नाम पर जनता को छला है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर मरांडी, निर्मल रजवार, इदरीश अंसारी, टारजन हेंब्रम आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version