भूली क्षेत्रीय अस्पताल में बंध्याकरण शिविर
फोटो – 20 भूली षिविर का उदघाटन करते केके सिंहफोटो – 20 भूली नये ओटी का मुआयना करते अतिथिगण भूली. भूली क्षेत्रीय अस्पताल में गुरुवार को नि:शुुल्क बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन बीसीसीएल के महाप्रबंधक (प्रशासन) कौशल किशोर सिंह ने फीता काट कर किया तथा नये ऑपरेशन थियेटर का मुआयना किया. शिविर में […]
फोटो – 20 भूली षिविर का उदघाटन करते केके सिंहफोटो – 20 भूली नये ओटी का मुआयना करते अतिथिगण भूली. भूली क्षेत्रीय अस्पताल में गुरुवार को नि:शुुल्क बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन बीसीसीएल के महाप्रबंधक (प्रशासन) कौशल किशोर सिंह ने फीता काट कर किया तथा नये ऑपरेशन थियेटर का मुआयना किया. शिविर में डॉ एके अग्रवाल, डॉ कविता प्रिया, डॉ स्मिता, डॉ कामिनी, डॉ एसके सिन्हा ने कुल 10 महिलाओं का सफल ऑपरेशन किया. साथ ही ममता कार्यक्रम के तहत सभी महिलाओं के बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गयी. शिविर के आयोजन में अस्पताल प्रभारी डॉ श्रीनिवास, बीटीए के कार्मिक प्रबंधक अखिलेश्वर राम, वित्त प्रबंधक एसएन झा, डॉ रेणुका शर्मा, डॉ मधु सिंह, मानस मुखर्जी, बिनोद सिंह, गिरीश चौधरी, नायरा खातून, सुमित्रा आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.