शौचालय में पड़ा मिला दो साल का बच्चा
तोपचांची. गोमो प्लेटफॉर्म नंबर तीन-चार के मध्य स्थित शौचालय में अलसुबह एक बच्चा रोते हुए पाया गया़ दो वर्षीय बच्चा विकलांग है. उसे जीआपी को सौंप दिया गया. थानेदार बैजू उरांव ने बच्चे को धनबाद भेज दिया है़ वह शौचालय के अंदर कैसे आया तथा उसे कौन छोड़ गया, इसका पता नहीं चला हे.
तोपचांची. गोमो प्लेटफॉर्म नंबर तीन-चार के मध्य स्थित शौचालय में अलसुबह एक बच्चा रोते हुए पाया गया़ दो वर्षीय बच्चा विकलांग है. उसे जीआपी को सौंप दिया गया. थानेदार बैजू उरांव ने बच्चे को धनबाद भेज दिया है़ वह शौचालय के अंदर कैसे आया तथा उसे कौन छोड़ गया, इसका पता नहीं चला हे.