साक्षरता कर्मी भी जागरूकता अभियान में भिड़े
आठ प्रचार वाहन रवानामुख्य संवाददाता, धनबाद. 14 दिसंबर को यहां विधानसभा के होने वाले चुनाव में मताधिकार के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए आज साक्षरता कर्मी भी अभियान में जुड़ गये. उपायुक्त प्रशांत कुमार ने आठ प्रखंडों के लिए साक्षरता वाहिनी के आठ प्रचार रथ को रवाना किया. लोगों को जागरूक करने के […]
आठ प्रचार वाहन रवानामुख्य संवाददाता, धनबाद. 14 दिसंबर को यहां विधानसभा के होने वाले चुनाव में मताधिकार के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए आज साक्षरता कर्मी भी अभियान में जुड़ गये. उपायुक्त प्रशांत कुमार ने आठ प्रखंडों के लिए साक्षरता वाहिनी के आठ प्रचार रथ को रवाना किया. लोगों को जागरूक करने के लिए सीडी उपलब्ध कराया गया है. साथ ही लोक कला जत्था द्वारा जगह-जगह नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया जायेगा. डीइओ सह सचिव साध धर्म देव राय ने कहा कि साक्षरता कर्मी सभी पंचायतों में जा कर लोगों को जागरूक करेंगे. कार्यक्रम में दीप नारायण शर्मा, प्रदीप चंद्र दा, दिलीप रवानी, सुभाष मिश्र सहित कई मौजूद थे.