-सांसद के रिश्तेदार के घर चोरी

एसपी से धनसार पुलिस की शिकायतधनसार. सांसद पीएन सिंह के रिश्तेदार पवित्र सिंह के घर में बुधवार की रात ताला तोड़ कर हजारों के जेवरात की चोरी हो गयी. सूचना पाकर सांसद पीएन सिंह पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इस संबंध में उन्होंने एसपी हेमंत टोप्पो से बात की और कहा कि चोरों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 12:05 AM

एसपी से धनसार पुलिस की शिकायतधनसार. सांसद पीएन सिंह के रिश्तेदार पवित्र सिंह के घर में बुधवार की रात ताला तोड़ कर हजारों के जेवरात की चोरी हो गयी. सूचना पाकर सांसद पीएन सिंह पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इस संबंध में उन्होंने एसपी हेमंत टोप्पो से बात की और कहा कि चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि हमारे घर से महज दो सौ मीटर की दूरी पर अवस्थित घर में चोरी हो गयी. यह धनसार पुलिस की शिथिलता का परिणाम है. सूचना पर एसपी ने धनसार पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया. पुलिस ने पवित्र सिंह की शिकायत पर छानबीन शुरू की. बताया जाता है कि पवित्र सिंह पूरे परिवार के साथ घर में सो रहे थे. चोरों ने दीवार फांद कर घर का दरवाजा तोड़ा और अलमारी में रखे पवित्र की पत्नी का सोने का मंगलसूत्र, चांदी के सिक्के, सोने का चैन, पायल सहित अन्य गहने चुरा लिये. चोरी गये सामानों की कीमत 80 हजार रुपया आंकी गयी. चोरों ने पहले तो बगल के मुन्ना सिन्हा के घर का ताला तोड़ा पर वहां कामयाब नहीं हो सका. फिर पवित्र सिंह के यहां घटना को अंजाम दिया.

Next Article

Exit mobile version