चार बूथों पर प्रशासन की पैनी नजर
बाघमारा. बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारियों ने विधायक ढुलू महतो के घर के आसपास चार बूथों पर पैनी नजर है. यहां अनहोनी की आशंका के मद्देनजर सतर्कता बरती जा रही है. वे बूथ 61 (हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड टुंडूचिटाही), 68 (प्राथमिक विद्यालय बकसपुरा) बूथ संख्या 77 ( उत्क्रमित मध्य विद्याालय डैम कॉलोनी माटीगढ़) व बूथ […]
बाघमारा. बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारियों ने विधायक ढुलू महतो के घर के आसपास चार बूथों पर पैनी नजर है. यहां अनहोनी की आशंका के मद्देनजर सतर्कता बरती जा रही है. वे बूथ 61 (हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड टुंडूचिटाही), 68 (प्राथमिक विद्यालय बकसपुरा) बूथ संख्या 77 ( उत्क्रमित मध्य विद्याालय डैम कॉलोनी माटीगढ़) व बूथ संख्या 78 उच्च विद्यालय बाघमारा भी शामिल हैं.