24 को एनएसएस की ओर से जागरूकता कार्यक्रम
धनबाद. विभावि एनएसएस की ओर से 24 नवंबर को धनबाद के दो कॉलेजों एसएसएलएनटी महिला कॉलेज तथा जीएन कॉलेज में फाइनेंशियल लिट्रेसी एंड कंज्यूमर अवेयरनेस पर कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज मुंबई सह कंज्यूमर गाइडेंस सोसाइटी ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि रंजन वर्मा वक्ता होंगे. यह जानकारी एसएसएलएनटी कॉलेज के डॉ नकुल प्रसाद ने […]
धनबाद. विभावि एनएसएस की ओर से 24 नवंबर को धनबाद के दो कॉलेजों एसएसएलएनटी महिला कॉलेज तथा जीएन कॉलेज में फाइनेंशियल लिट्रेसी एंड कंज्यूमर अवेयरनेस पर कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज मुंबई सह कंज्यूमर गाइडेंस सोसाइटी ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि रंजन वर्मा वक्ता होंगे. यह जानकारी एसएसएलएनटी कॉलेज के डॉ नकुल प्रसाद ने दी है. आइटीआइ की काउंसेलिंग शुरू धनबाद. आइटीआइ इंट्रेंस के चयनित स्टूडेंट्स की दूसरे चरण की काउंसेलिंग गुरुवार से शुरू हो गयी. काउंसेलिंग 27 तक चलेगी. इस बार जिलावार के बजाय राज्य स्तर पर एक साथ काउंसेलिंग हो रही है. जला जलापूर्ति मोटर की मरम्मत शुरू धनबाद. आइटीआइ हॉस्टल की जली मोटर की मरम्मत जिला प्रशासन की पहल पर शुरू हो गयी है. संस्थान सूत्रों के अनुसार शुक्रवार तक जलापूर्ति शुरू हो जाने के आसार हंै. इसी मोटर की जलने को लेकर बुधवार को छात्रों ने स्ट्रांग रूम की लाइन काट कर हंगामा किया था.