इंटरमीडिएट का मॉडल टेस्ट आज से
संवाददाता. धनबादमैट्रिक एवं इंटर परीक्षा की तैयारियों को जांचने के लिए मॉडल टेस्ट (परीक्षा) 21 नवंबर (शुक्रवार) से शुरू हो रहा है. मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा 2015 से पहले झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मॉडल टेस्ट लेने की घोषणा की थी, ताकि स्टूडेंट्स अपनी परीक्षा की तैयारी का आकलन कर सकें. मॉडल टेस्ट का आयोजन स्कूलों […]
संवाददाता. धनबादमैट्रिक एवं इंटर परीक्षा की तैयारियों को जांचने के लिए मॉडल टेस्ट (परीक्षा) 21 नवंबर (शुक्रवार) से शुरू हो रहा है. मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा 2015 से पहले झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मॉडल टेस्ट लेने की घोषणा की थी, ताकि स्टूडेंट्स अपनी परीक्षा की तैयारी का आकलन कर सकें. मॉडल टेस्ट का आयोजन स्कूलों एवं कॉलेजों में किया जायेगा. इसके लिए स्टूडेंट्स को सादा उत्तरपुस्तिका साथ लाना होगा. वहीं स्कूल व कॉलेज प्रबंधन जैक की वेबसाइट से परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले प्रश्नपत्र डाउनलोड कर परीक्षा आयोजित करेंगे. परीक्षा में 15 मिनट प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए दिया जायेगा. परीक्षा के बद परिणामों के आधार पर स्कूल व कॉलेज प्रबंधन जरूरत अनुसार विशेष कक्षा का संचालन करेंगे, ताकि मैट्रिक व इंटर परीक्षाफल बेहतर हो सके. परीक्षा के अनुश्रवण की जिम्मेवारी डीइओ को दी गयी है. पहली पाली की परीक्षा सुबह दस से एक बजे तक एवं दूसरी पाली दोपहर दो से पांच बजे होगी. मैट्रिक का मॉडल टेस्ट केवल दूसरी पाली की परीक्षा में लिया जायेगा.इंटर का मॉडल टेस्टतिथिपहली पालीदूसरी पाली21 नवंबरभौतिकीबिजनेस मैथेमैटिक्स22 नवंबररसायनबिजनेस स्टडीज27 नवंबरगणितअकाउंटेंसी28 नवंबरजीवविज्ञानइतिहास29 नवंबरराजनीतिक विज्ञानअर्थशास्त्रमैट्रिक का मॉडल टेस्टतिथिदूसरी पाली28 नवंबरविज्ञान29 नवंबरगणित1 दिसंबरअंगरेजी