रोक दि गयी थी मुंडा की गाड़ी
धनबाद. अर्जुन मुंडा, बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के नामांकन के लिए आये हुए थे. जैसे ही उनकी गाड़ी रणधीर वर्मा चौक से समाहरणालय के लिए बढ़ी, वैसे ही बैरिकेटिंग के पास तैनात पुलिस बल ने गाड़ी को रोक दिया और उन्हें पैदल जाने की सलाह दी,लेकिन बाद में पुलिस के वरीय अधिकारियों के कहने पर […]
धनबाद. अर्जुन मुंडा, बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के नामांकन के लिए आये हुए थे. जैसे ही उनकी गाड़ी रणधीर वर्मा चौक से समाहरणालय के लिए बढ़ी, वैसे ही बैरिकेटिंग के पास तैनात पुलिस बल ने गाड़ी को रोक दिया और उन्हें पैदल जाने की सलाह दी,लेकिन बाद में पुलिस के वरीय अधिकारियों के कहने पर उनकी गाड़ी को समाहरणालय के गेट तक भेजा गया. जबकि इस दौरान डीएसपी लॉ एंड आर्डर अमित कुमार स्वयं उस स्थान पर खड़े थे. वहीं पूर्व सीएम होने के कारण उनकी गाड़ी को वहां तक जाने की अनुमति दी गयी. जबकि अन्य नेताओं व प्रत्याशी की गाड़ी को बैरिकेटिंग के बाहर ही रोक दिया गया.