भाकपा माले का कई गांवों में जनसंपर्क अभियान
बगोदर. भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को भाकपा माले के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कोष संग्रह भी किया. कार्यकर्ताओं ने देवराडीह , गडैया, अडवारा, धवईया, बेलगाय, छोलाबार, धरगुल्ली, कुदर आदि गांवों का दौरा किया और लोगों से मतदान की अपील की. मौके पर भुनेश्वर […]
बगोदर. भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को भाकपा माले के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कोष संग्रह भी किया. कार्यकर्ताओं ने देवराडीह , गडैया, अडवारा, धवईया, बेलगाय, छोलाबार, धरगुल्ली, कुदर आदि गांवों का दौरा किया और लोगों से मतदान की अपील की. मौके पर भुनेश्वर महतो, हीरामन महतो, राजकुमार महतो, कुकुद यादव, रूपदेव कुमार, बासुदेव सिंह, मंजुर आलम, पूरन कुमार महतो, अरूण वर्मा, तेजनारायण पासवान, सुखदेव सिंह, शेख बदरूद्दीन, रंधीर कुमार, महादेव राम आदि मौजूद थे. इधर, बगोदर विस से भाकपा माले प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह 24 नवंबर को नोमिनेशन करेंगे़ मौके पर भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे.