प्रभात खबर अभियान : मतदाताओं की राय

21 बोक 30 – सत्येंद्र प्रसाद प्रदेश के विकास में बने सहायक लोकतंत्र का महापर्व है चुनाव. ऐसे समय में हमें इस महापर्व में महती भूमिका का निर्वाह करना चाहिए. मतदान किसी के कहने पर नहीं, बल्कि खुद करना चाहिए. ताकि प्रदेश के विकास में आप सहायक हो.सत्येंद्र प्रसाद, सेवानिवृत्त शिक्षक 21 बोक 31 – […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 7:02 PM

21 बोक 30 – सत्येंद्र प्रसाद प्रदेश के विकास में बने सहायक लोकतंत्र का महापर्व है चुनाव. ऐसे समय में हमें इस महापर्व में महती भूमिका का निर्वाह करना चाहिए. मतदान किसी के कहने पर नहीं, बल्कि खुद करना चाहिए. ताकि प्रदेश के विकास में आप सहायक हो.सत्येंद्र प्रसाद, सेवानिवृत्त शिक्षक 21 बोक 31 – डॉ जितेंद्र कुमार सिंहहालात बदलने के लिए खुद को बदलेंहालात बदलने के लिए हमें खुद को पहले बदलना होगा. हमारी सोच ऊंची होती है. हम विकास के सपने देखते हैं. मतदान से पीछे भागते हैं. डरते हैं. इसे खत्म करना होगा. विकास के संकल्प के साथ मतदान करना होगा. डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, चिकित्सक, चास21 बोक 32 – डॉ संजय कुमारजिम्मेवार नागरिक की जवाबदेही है मतदानमतदान जिम्मेवार नागरिक की जवाबदेही होती है. इस कारण हर लोगों को मतदान करना चाहिए. मतदान से पीछे हटने का अर्थ विकास में सहभागिता नहीं निभाना और जिम्मेवारी से भागना. मतदान अवश्य करने जायें. डॉ संजय कुमार, चिकित्सक, सेक्टर पांच 21 बोक 33 – सुबोध कुमारमतदान के लिए जागरूक करें मतदान हमें जागरूक ही नहीं करता, बल्कि हमें जिम्मेवार भी बनाता है. मतदान के जिम्मेवारी को निभा कर विकसित समाज की कल्पना की जा सकती है. मतदान करें. अन्य लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करें. सुबोध कुमार, दवा व्यवसायी, सेक्टर चार

Next Article

Exit mobile version