बच्चों को दी बाल अधिकार की जानकारी

कैप्सन : बाल दिवस सप्ताह कार्यक्रम में शामिल बच्चे़तोपचांची. चेतना विकास एवं प्लान इंडिया ने शुक्रवार को बाल दिवस सप्ताह मनाया़ सप्ताह व्यापी कार्यक्रम के तहत तोपचांची पंचायत के विद्यालयों में बाल संरक्षण, अधिकार, कर्तव्य आदि की विस्तृत जानकारी बच्चों को दी गयी. वहीं बाजार एवं मुहल्ले में नुक्कड़ नाटक, बाल संरक्षण स्लोगन, बाल श्रम, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 8:02 PM

कैप्सन : बाल दिवस सप्ताह कार्यक्रम में शामिल बच्चे़तोपचांची. चेतना विकास एवं प्लान इंडिया ने शुक्रवार को बाल दिवस सप्ताह मनाया़ सप्ताह व्यापी कार्यक्रम के तहत तोपचांची पंचायत के विद्यालयों में बाल संरक्षण, अधिकार, कर्तव्य आदि की विस्तृत जानकारी बच्चों को दी गयी. वहीं बाजार एवं मुहल्ले में नुक्कड़ नाटक, बाल संरक्षण स्लोगन, बाल श्रम, बाल विवाह, बाल यौन शोषण, हेल्पलाइन नंबर आदि बच्चों ने स्वयं पोस्टर बनाकर चिपकाया़ अंतिम दिन शिक्षक, पंचायत प्रतिनिधि, सहभागी शिक्षक आदि को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया़ मौके पर पंकज महतो, नीलकमल दास, उर्मिला देवी, पार्वती देवी, कुणाल कुमार, गोविंद, राम कुमार, अभिजीत, अमित, खुशबू, अरुण, संदीप, कृष्णा, नेहा, संगीता, दीपक, निताई, तरन्नुम प्रवीण, रवींद्र कुमार आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version