टुंडी में चुनाव पर्यवेक्षक ने की बैठक
टुंडी. चुनाव पर्यवेक्षक शैलेंद्र नाथ प्रधान ने टुंडी प्रखंड कार्यालय में बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव एवं अंचलाधिकारी गुलजार अंजुम के साथ बैठक कर चुनाव संबंधी जानकारी ली. बाद में श्री प्रधान ने पत्रकारों से कहा कि स्वीप कार्यक्र म के तहत मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन संतोषप्रद है, किंतु मतदाताओं में मतदान की तिथि को […]
टुंडी. चुनाव पर्यवेक्षक शैलेंद्र नाथ प्रधान ने टुंडी प्रखंड कार्यालय में बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव एवं अंचलाधिकारी गुलजार अंजुम के साथ बैठक कर चुनाव संबंधी जानकारी ली. बाद में श्री प्रधान ने पत्रकारों से कहा कि स्वीप कार्यक्र म के तहत मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन संतोषप्रद है, किंतु मतदाताओं में मतदान की तिथि को लेकर भ्रम है. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में मतदाता सुविधा केंद्र की स्थापना की गयी है, जिसका दूरसंचार नंबर 06540-282011 है. सीडीपीओ ने जानकारी दी कि शुक्र वार को बादलपुर, फुलपहाड़ी, लाहबेड़ा, चालधोवा, सिंदवारीटांड़, मिछयारा, फतेहपुर एवं हलकट्टा मंे सेविका-सहायिका द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गयी.