हारू, अजय व राजेंद्र सहित सात ने खरीदे परचे

21 बोक 28 – नामांकन पत्र लेते झामुमो प्रत्याशी हारू रजवार- बोकारो विस से चार व चंदनकियारी विस से तीन दावेदार शामिलचास. नामांकन के तीसरे दिन चंदनकियारी सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी पूर्व विधायक हारू रजवार, प्रदीप कुमार दास व चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक के पुत्र मुकेश कांत ने नामांकन पत्र लिया. वहीं बोकारो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 8:02 PM

21 बोक 28 – नामांकन पत्र लेते झामुमो प्रत्याशी हारू रजवार- बोकारो विस से चार व चंदनकियारी विस से तीन दावेदार शामिलचास. नामांकन के तीसरे दिन चंदनकियारी सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी पूर्व विधायक हारू रजवार, प्रदीप कुमार दास व चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक के पुत्र मुकेश कांत ने नामांकन पत्र लिया. वहीं बोकारो विस क्षेत्र से आजसू नेता अजय सिंह, ऐनुल हक अंसारी, प्रमोद सिंह, मासस प्रत्याशी मुखिया राजेंद्र रवानी ने नामांकन पत्र खरीदा. बताते चलें कि चंदनकियारी सुरक्षित विधानसभा से सात नामांकन पत्र प्रत्याशियों ने लिया है. इसमेंे से सिर्फ जेवीएम प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं बोकारो विधानसभा क्षेत्र अभी तक 19 प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा लिया है. जबकि राजेश कुमार, ललिता देवी, राजेंद्र प्रसाद यादव व मनोज कुमार सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. नामांकन की अंतिम तिथि 26 नवंबर है. नामांकन पत्रों की जांच 27 नवंबर को व नाम वापसी 29 नवंबर को निर्धारित है. इन्होंने लिया नामांकन पत्रबोकारो विधानसभा : आजसू नेता अजय सिंह, मासस प्रत्याशी राजेंद्र रवानी, एनुल हक अंसारी, प्रमोद सिंह, चंदनकियारी विधानसभा : झामुमो प्रत्याशी पूर्व विधायक हारू रजवार, प्रदीप कुमार दास, मुकेश कांत

Next Article

Exit mobile version