विनोद ओझा का शव पहुंचते हीं सिसक पड़ा बोकारो

21 बोक 42, 43, 44 व 45सभी गुमसुम थे. आंखें नम थी. ज्यों हीं विनोद ओझा का शव पहुंचा, सभी फफक पड़े. पत्नी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. यह नजारा शुक्रवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सेक्टर 9 डी में था. यहां भाजपा सांसद पीएन सिंह, बोकारो के भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 8:02 PM

21 बोक 42, 43, 44 व 45सभी गुमसुम थे. आंखें नम थी. ज्यों हीं विनोद ओझा का शव पहुंचा, सभी फफक पड़े. पत्नी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. यह नजारा शुक्रवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सेक्टर 9 डी में था. यहां भाजपा सांसद पीएन सिंह, बोकारो के भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण, विश्व हिंदू परिषद के वीरेंद्र सिंह, आरएसएसएस के जगन्नाथ साही, जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह चौधरी, बोकारो जिला भाजपा अध्यक्ष अंबिका ख्वास, नंद किशोर राय सहित सैकड़ों महिला-पुरुषों में स्व ओझा को अंतिम विदाई दी. उधर, सरस्वती विद्या मंदिर 3 सी में शोक सभा हुई. स्व ओझा बाल्य काल से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक थे. साथ ही साथ विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के साथ मिलकर विभिन्न सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए वर्तमान में सेवा भारती के बैनर तले समाज सेवा में लगे थे. कई दिनों से अस्वस्थता के कारण उन्हें बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर की सलाह पर उन्हें सीएमसी वेल्लोर ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. इनके असामयिक निधन बोकारो मर्माहत है. इधर बोकारो स्टील राष्ट्रीय मजदूर संघ ने भी शोक जताया है. शोक जताने वालों में केसी झा, कृष्णा राय, आनंद कुमार, आरएस चौधरी, पीपी प्रसाद, सतीश गुप्ता, रामपद महतो, संजय कुमार, विनोद कुमार, मनोज कुमार, अशोक दास आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version