बीएसएल अंडर 19 बालीबॉल टीम घोषित

बोकारो. भिलाई में 25 से 27 नवंबर तक होने वाली अंतर स्टील प्लांट अंडर 19 वॉलीबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 12 सदस्यीय बीएसएल की टीम की घोषणा कर दी गयी है. ज्ञात हो कि बीएसएल की टीम पिछले तीन वर्षों से लगातार चैंपियनशिप का खिताब जीत रही है.घोषित टीम : अतुल कुमार – […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 8:02 PM

बोकारो. भिलाई में 25 से 27 नवंबर तक होने वाली अंतर स्टील प्लांट अंडर 19 वॉलीबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 12 सदस्यीय बीएसएल की टीम की घोषणा कर दी गयी है. ज्ञात हो कि बीएसएल की टीम पिछले तीन वर्षों से लगातार चैंपियनशिप का खिताब जीत रही है.घोषित टीम : अतुल कुमार – कप्तान, विशाल राज सिंह, सुकांत कुमार, पुनित कुमार, रोहित कुमार, दीपक कुुुमार (एक), दीपक कुमार (दो), संजीत कुजूर, अरविंद कुमार, देव राज, लल्ला लाहिरी, आकाश कुमार सेन., टीम के कोच सह मैनेजर सुरेंद्र रजवार हैं.