बरवाअड्डा में अवैध कोयला कारोबार का फिर भंडाफोड़
मुर्राडीह से 20 टन कोयला व ट्रक जब्तबरवाअड्डा़ बरवाअड्डा थाना अंतर्गत मुर्राडीह मंडल टोला में शुक्रवार को डीएसपी आरसी राम ने गुप्त सूचना पर मां तारा कोल में छापामारी कर भारी मात्रा में कोयला जब्त किया. जानकारी के अनुसार डीएसपी आरपी राम को अवैध कोयला लिये जाने की सूचना मिली तो सुबह मां तारा कोक […]
मुर्राडीह से 20 टन कोयला व ट्रक जब्तबरवाअड्डा़ बरवाअड्डा थाना अंतर्गत मुर्राडीह मंडल टोला में शुक्रवार को डीएसपी आरसी राम ने गुप्त सूचना पर मां तारा कोल में छापामारी कर भारी मात्रा में कोयला जब्त किया. जानकारी के अनुसार डीएसपी आरपी राम को अवैध कोयला लिये जाने की सूचना मिली तो सुबह मां तारा कोक मुर्राडीह मंडल टोला पहुंचे़ छापेमारी में डिपो में खड़े ट्रक संख्या यूपी 75 एम 6928 में लोड कोयला सहित डिपो से 40 टन अवैध कोयला, एक वजन करनेवाला कांटा एवं एक साइकिल जब्त की गयी़ इस संबंध में डिपो संचालक, जब्त ट्रक के मालिक एवं ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया जा रहा है़ इस संबंध में डीएसपी श्री राम ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी है़ लगभग 40 टन कोयला जब्त किया गया है, लेकिन वजन कराने के बाद ही सही में कितना कोयला है, इसका पता चल सकेगा़ कहा कि अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. यहां जानकारी हो कि स्थानीय पुलिस की शह पर कोयला का अवैध कारोबार धड़ल्ले से किया जाता है. इसके पहले भी इस गांव से कोयला जब्त हुए हैं, लेकिन धंधा मंदा नहीं हुआ. सूचना है कि कोयला की मात्रा को कम दिखाने के लिए कथित रूप से सेटिंग की जा रही है.