हमारी जीत कार्यकर्ताओं की जीत होगी : लक्ष्मण
भाजपा चुनाव संचालन समिति की बैठकचित्र परिचय : 35 – बैठक को संबोधित करते भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह राजधनवार. नौलखा डैम स्थित सांसद के आवास पर भाजपा चुनाव संचालन समिति की बैठक अभिमन्यु शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन प्रखंड अध्यक्ष नकुल राय ने किया. प्रमंडल प्रभारी हृदयनाथ सिंह व जिला चुनाव प्रभारी […]
भाजपा चुनाव संचालन समिति की बैठकचित्र परिचय : 35 – बैठक को संबोधित करते भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह राजधनवार. नौलखा डैम स्थित सांसद के आवास पर भाजपा चुनाव संचालन समिति की बैठक अभिमन्यु शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन प्रखंड अध्यक्ष नकुल राय ने किया. प्रमंडल प्रभारी हृदयनाथ सिंह व जिला चुनाव प्रभारी दशरथ सिंह शेखावत ने कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति के तहत पार्टी के कार्यक्रमों से अवगत कराया. उन्हें अपना-अपना बूथ जीतने का निर्देश दिया गया. 22 नवंबर से कार्यकर्ताओं को पंचायतवार सम्मेलन करने का भी निर्देश दिया गया. मौके पर धनवार विस से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने कहा कि हमारी जीत कार्यकर्ताओं की जीत होगी. मौका मिला तो क्षेत्र को जन समस्या से मुक्त कराया जायेगा. मौके पर भाजपा नेता सुरेंद्र राय, सुनील अग्रवाल, सुबोध राय, बसंत भोक्ता आदि ने भी अपने विचार रखे. बैठक में महेश राय, अनिल राय, विनोद शर्मा, संजय साव, नारायण विश्वकर्मा, उदय सिंह, भागीरथ विश्वकर्मा, देवनंदन सिन्हा, सुधाकर सिंह, लक्ष्मण मोदी, योगेंद्र साव, अर्जुन यादव, विनोद गुप्ता, सौदागर पंडित, बसंत साव, मौजी लाल साव, अर्जुन रविदास, अशोक पासवान, अजय मिस्त्री, कृष्णा चौधरी, शंभु साव, विजय चौधरी आदि मौजूद थे.