माले जनता की लड़ाई लड़ती रही है : राजकुमार
राजधनवार. भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार यादव ने कहा कि लोग अपने अधिकार व मान-सम्मान के लिए मताधिकार का प्रयोग माले के पक्ष में करें. श्री यादव माधोपुर में चुनावी दौरा के क्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अभी तक की सरकार व जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ जनता को ठगने का काम […]
राजधनवार. भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार यादव ने कहा कि लोग अपने अधिकार व मान-सम्मान के लिए मताधिकार का प्रयोग माले के पक्ष में करें. श्री यादव माधोपुर में चुनावी दौरा के क्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अभी तक की सरकार व जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ जनता को ठगने का काम किया है. 14 वर्षों में सरकार लोगों को राशन कार्ड तक उपलब्ध नहीं करा पायी है. भाकपा माले जनता की लड़ाई लगातार सड़कों पर लड़ती रही है. इस लड़ाई को सदन में पहुंचाने की जरूरत है. इस दौरान माले कार्यकर्ताओं ने हेमरोडीह, केंदुआ, चुंजखो, नायकडीह, पड़रिया, रतबाद आदि में भी जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर विनय संथालिया, रामेश्वर चौधरी, क्यूम अंसारी, बलदेव यादव, कुद्दूस अंसारी, सुरेश यादव, शंकर दास आदि मौजूद थे.